सम्पत्ति कर बिल में कचरा कलेक्शन शुल्क लगाकर भेजना गलत: सैलजा
12-Oct-2023 07:44 PM 4972
चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर प्रदेश के लोगों की जबरन जेब काटने का आरोप लगाया है। सुश्री सैलजा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि सेक्टरों में रहने वालों को सम्पत्ति कर के जो नोटिस भेजे जा रहे हैं, उनमें कचरा कलेक्शन चार्ज भी लगा दिया गया है, जो कि सरासर गलत है। राज्य में हरियाणा राज्य विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के पास 238 सेक्टर हैं, जो अभी तक पूर्ण विकसित नहीं हैं। नियमानुसार जब तक कोई सेक्टर पूर्ण विकसित नहीं हो जाता, वह एचएसवीपी के ही अधीन रहता है, अन्यथा शहरी निकाय विभाग को स्थानांतरित हो जाता है। ऐसे सेक्टर में साफ सफाई और कचरा कलेक्शन का काम एचएसवीपी खुद कराता है। इसके एवज में आवंटियों से विकास शुल्क और एक्सटेंशन फीस वसूली की जाती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब इन सेक्टरों में नगर निगम या नगर परिषद की कोई सुविधा ही नहीं है तो फिर कचरा कलेक्शन शुल्क भी नहीं लिया जा सकता है, जो 207 सेक्टर पूर्ण विकसित होने के बाद शहरी निकाय विभाग के अधीन आ चुके हैं और इनमें साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम और नगर परिषद की है, यहां पर भी गलत तरीके से कचरा कलेक्शन के बिल बनाकर भेजे जा रहे हैं। बिल में गत तीन साल का बकाया मांगा जा रहा है, जबकि नियमानुसार यह नवम्बर-दिसम्बर 2022 में ही लागू हुआ था। उन्होंने सरकार से कचरा कलेक्शन शुल्क तुरंत वापस लेने की मांग की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^