13-Dec-2023 04:55 PM
4627
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो दर्शकों के सदन में कूदने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को इस मुद्दे पर दोनों सदनों में बयान देना चाहिए।
श्री खड़गे ने कहा,“आज संसद में जो सुरक्षा चूक हुई है वह एक बहुत गंभीर मामला है। हम माँग करते हैं कि गृह मंत्री जी दोनों सदनों में आ कर इस पर बयान दें। ये प्रश्न है कि इतने बड़े सुरक्षा महकमें में कैसे दो लोग अंदर आ कर कैनिस्टर से गैस वहाँ पर छोड़े हैं।”
उन्होंने कहा,“आज ही हमने 22 साल पहले हुए संसद पर हमले को, शहीद दिवस पर, जाबांज़ सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इसे पूरी गंभीरता से लेगी और हम पूरी घटना की गहन जाँच की माँग करते हैं। देश की एकता और अखण्डता के लिए हम हमेशा तैयार है।...////...