09-Aug-2023 04:11 PM
4645
नयी दिल्ली, 09 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस आरोप लगाया है कि संसद टीवी ने अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में दिये गये भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मणिपुर पर बोलते हुए सिर्फ चार मिनट ही दिखाया गया है जबकि उन्होंने करीब 16 मिनट तक इस मुद्दे पर अपनी बात रखी।
कांग्रेस ने इसे सरकार का डर तथा तानाशाही करार दिया और कहा,“तानाशाह कितना डरपोक है...समझिए। राहुल गांधी सदन में मणिपुर पर 15 मिनट 42 सेकंड बोले। इस दौरान संसद टीवी पर 11 मिनट 08 सेकंड तक स्पीकर ओम बिरला जी को दिखाया गया। राहुल गांधी को सिर्फ चार मिनट दिखाया गया।”
पार्टी ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान की आवाज़ नहीं सुनते हैं, बल्कि ‘इनकी’ आवाज़ सुनते हैं। यह कहते हुए राहुल जी ने सदन में एक तस्वीर दिखाई लेकिन तब संसद टीवी का कैमरा स्पीकर ओम बिरला जी पर टिका रहा। पूरा देश जानता है ऐसा क्यों हुआ-‘दोस्ती बनी रहे’।”
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने श्री गांधी के भाषण पर कहा, “लोकसभा में राहुल गांधी का अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में जो भाषण दिया वह जोरदार रहा। स्मृति ईरानी ने श्री गांधी के भाषण को लेकर सदन में जो कुछ कहा वह पूरी तरह से पुरानी बातों पर केंद्रित रहा। उन्होंने कांग्रेस शासन के तहत कई दशकों से चली आ रही घटनाओं और अत्याचारों की एक श्रृंखला का जिक्र करते हुए दावा किया कि स्थिति कांग्रेस शासन में भी उतनी ही खराब थीं। उनके भाषण का यह तर्क परोक्ष रूप से सरकार की विफलताओं को लेकर विपक्ष के आरोपों का ही समर्थन करती है। जब वह यह कह रही हों कि ‘तो क्या हुआ’ तुम भी तो अच्छे नहीं थे।...////...