Samsung Galaxy Wide5 हुआ लॉन्च
10-Sep-2021 01:16 PM 2387
Samsung Galaxy Wide5 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह एक बजट 5G स्मार्टफोन है और इसमें बड़े डिस्प्ले के साथ 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं। फोन की कीमत KRW 449,900 (करीब 28,300 रुपये) है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, वाइट और ब्लू में लॉन्च किया है। कंपनी इस फोन को भारत में Galaxy F42 5G के नाम से लॉन्च कर सकती है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी F42 5G और वाइड 5 का मॉडल नंबर (SM-E426B-DS) काफी मिलता-जुलता है। शुरुआत में खबर आ रही थी कि वाइड 5 को कंपनी गैलेक्सी A22 5G के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वाइड 5 डिजाइन और कैमरा स्पेसिफिकेशन्स में गैलेक्सी A22 5G से काफी अलग है। सैमसंग गैलेक्सी वाइड 5 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स गैलेक्सी वाइड 5 (SM-E426S) में कंपनी 6.6 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है, जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। फोन में मिलने वाला डिस्प्ले इनफीनिटी-V नॉच डिजाइन वाला है। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। Samsung..///..samsung-galaxy-wide5-launched-316384
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^