संविधान और मज़हब किसी भी भाषा को सीखने से नही रोकता: फिरंगी महली
10-Mar-2024 10:03 PM 6172
जौनपुर, 10 मार्च (संवाददाता) ऐशबाग ईदगाह लखनऊ के इमाम व मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि तालीम के गुणवत्ता के साथ ही नौनिहालों की तरबियत भी जरूरी है , सभ्य समाज का निर्माण तालीम के ही बदौलत हो सकता है । संविधान और मज़हब किसी भी भाषा को सीखने से नही रोकता है । समाज मे बदलवा के लिए शिक्षण संस्थानों का खोला जाना आवश्यक है । श्री महली रविवार को गोरारी खेतासराय स्तिथ आसमा ग्रुप कालेज में वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप के संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि मायूसी से किसी भी समस्या का निदान नही होता है, अशिक्षाए सभी कौमों में है, बच्चों में कम्पटीशन का माहौल उतपन्न करना चाहिए जिससे वह देश की सेवा में अपना अहम योगदान दे सकें । हालांकि फिरंगी महली अपने बीस मिनट के उद्बोधन में एसआईटी के रिपोर्ट पर 13 हज़ार बंद होने जा रहे मदरसे पर कुछ भी बोलने से परहेज़ किया ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^