09-Apr-2023 11:27 PM
5499
हैदराबाद, 09 अप्रैल (संवाददाता) सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक मारकांडे (15/4) की जादूई स्पिन गेंदबाजी के बाद राहुल त्रिपाठी (74 नाबाद) के भरोसेमंद अर्द्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को आठ विकेट से मात दी।
पंजाब ने शिखर धवन (66 गेंद, 99 रन) की जुझारू पारी की मदद से सनराइजर्स के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा, जिसे मेज़बान टीम ने 17 गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया।
पंजाब के अन्य बल्लेबाज जहां सनराइजर्स की गेंदबाजी के आगे विफल रहे, वहीं कप्तान धवन ने 66 गेंद पर 12 चौकों और पांच छक्कों सहित 99 रन बनाकर टीम को 143 रन तक पहुंचाया।
त्रिपाठी ने हालांकि 48 गेंद पर 74 रन की अविजित पारी खेलकर धवन के प्रयास को बेकार कर दिया। पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स के दो विकेट जल्दी गिरा दिये जिसके बाद त्रिपाठी ने कप्तान एडेन मार्करम (21 गेंद, छह चौके, 37 रन) के साथ 100 रन की नाबाद साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई।...////...