सनी देओल को लेकर 'सनी डॉन' बनायेंगे राहुल रवैल
14-Aug-2023 07:51 PM 8011
मुंबई, 14 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक राहुल रवैल, सनी देओल को लेकर फिल्म 'सनी डॉन' बनायेंगे।राहुल रवैल ने सनी देओल को लेकर 'बेताब', 'अर्जुन', 'डकैत', 'योद्धा', 'अर्जुन पंडित' समेत कई फिल्में बनायी है। में साथ काम किया। राहुल रवैल ने बताया कि उन्हें सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बहुत पसंद आई है, खासकर पिता और बेटे के बीच इमोशनल बॉन्ड काफी अच्छा लगा। उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे उन्होंने 'गदर- एक प्रेम कथा' देखने के तुरंत बाद सनी देओल को एक फिल्म का आइडिया दिया था। उन्होंने कहा, 'मैंने उनके सामने एक आइडिया रखा था लेकिन फिर हमने इसे आगे नहीं बढ़ाया और अब गदर 2 देखने के बाद मैंने सनी को दोबारा फोन किया और कहा कि अब यह फिल्म बनाने का सही समय है।'राहुल रवैल ने कहा, 'फिल्म का टाइटल 'सनी डॉन' रखा गया था। इसमें सनी की पिछली फिल्मों के सभी सफल किरदार शामिल होंगे। यह मेरा आइडिया था और अब 'गदर 2' के बाद इसे बनाने का सही समय है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^