16-Aug-2021 09:05 PM
7814
मध्यभारत प्रांत संगठन मंत्री नीरज दीक्षित के मार्गदर्शन में संस्कृत भारती की प्रांतीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यरूप से सम्पूर्ण प्रांत में राष्ट्रीय संस्कृत दिवस हर्षोल्लास से मनाने की योजना को अंतिम रूप दिया गया।
श्रावण पूर्णिमा के दिन को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय संस्कृत दिवस घोषित किया गया है। श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन पर्व भी मनाया जाता है जो इस वर्ष 22 अगस्त को है। संस्कृत भारती ने सम्पूर्ण प्रांत में इस वर्ष संस्कृत दिवस के आयोजन में अधिकतम जनसमुदाय को सम्मिलित करने के उद्देष्य से 19 से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है।
सप्ताहभर चलने वाली गतिविधियों में गृहसम्पर्क, व्याख्यान, शोभायात्रा, कर्याशाला, निबंध आदि लेखन के साथ-साथ प्रश्न मंच, संभाषण, शास्त्र पूजन और पठन-पाठन आदि सम्मिलित किया गया है ताकि समाज में संस्कृत भाषा के बारे में फैले भ्रमों और मिथकों को तोड़ने और जनमानस में संस्कृत भाषा के प्रति रूचि बढ़ाने में सहायता मिल सकेगी।
भवदीय भरत बाथम महानगर मंन्त्री एवं बलवंत सिंह रघुवशीं सयोंजक अयोध्या नगर संस्कृत भारती
mp housing board..///..sanskrit-bharati-madhya-bharat-province-meeting-concluded-311958