11-Feb-2022 10:04 PM
9086
ललितपुर 11 फरवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश के ललितपुर सदर विधान सभा 226 में बिना अनुमति चुनाव कार्यालय खोलने पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवारों के खिलाफ प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज करायी गयी।
चुनाव ड्यूटी के दौरान उड़नदस्ता प्रभारी डिप्टी रेंजर श्रीकांत गुप्ता ललितपुर सदर विधान सभा क्षेत्र के कस्बा तालबेहट में भ्रमण पर थे, तभी उन्हें जानकारी लगी कि कस्बा तालबेहट में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक रामरतन कुशवाहा, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुन्देला, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमेश कुशवाहा व कांग्रेस के प्रत्याशी बलबंत सिंह राजपूत के चुनावी कार्यालय अनुमति लिए बिना खोल दिये गये हैं, जहाँ से चुनाव प्रक्रिया संचालित की जा रही है।
जानकारी मिलने पर टीम ने मौके पर जाकर जांच की व आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कोतवाली तालबेहट में प्राथमिकी दर्ज कराई।...////...