26-Oct-2023 07:23 PM
6373
जयपुर, 26 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं बताते हुए कहा है कि सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए हम मोदी को चुनते हैं।
श्री जोशी भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज ‘‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा’’ कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में यह बात कही। इस दौरान “मोदी साथे राजस्थान” गीत का प्रदर्शन भी किया गया। प्रदेशभर से प्राप्त सुझावों वाली आकांक्षा पेटियों को भाजपा प्रदेश कार्यालय में लाया गया है, इन सभी सुझावों के आधार पर ही भाजपा का संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गत चार अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में 51 रथ भेजे गए थे, जिनमें 8000 आकांक्षा पेटियां सुझाव के लिए रखी गई थी। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 5650 चौपालें आयोजित की गई और 2300 सम्मेलन भी आयोजित हुए। इस दौरान किसान, मजदूर, व्यापारी वर्ग सहित सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रदेश की जनता को विश्वास है कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो वादा करते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं।
श्री जोशी ने कहा कि आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा कार्यक्रम के जरिये प्रदेश के करीब एक करोड़ 23 लाख लोगों के एक करोड़ तीन लाख सुझाव प्राप्त हुए। इस कार्यक्रम के दौरान आमजन के अंदर श्री मोदी की नीतियों को लेकर गहरा विश्वास भी देखने को मिला इसलिए हम कहते हैं कि “सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए हम मोदी जी को चुनते हैं।” आज प्रदेश में रेल, जल जीवन मिशन, ग्रामीण विकास, सड़क, एयरपोर्ट, और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।...////...