16-Feb-2022 11:54 PM
3732
फर्रूखाबाद 16 फरवरी (AGENCY) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर फर्रूखाबाद-कन्नौज के बीच आलू से निर्मित होने वाले उत्पाद का कारखाना लगेगा ताकि आलू किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत मिले।
जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव नीवकरोरी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा में अखिलेश ने बुधवार को कहा कि आलू कारखाना की चर्चा बहुत दिनों से होती थी कि वोदिका शराब आलू से बनती है। आगरा से कन्नौज बेल्ट में अच्छा आलू होता है और किसानों को कभी अच्छी कीमत तो कभी अच्छी कीमत नहीं मिलती। पहले शराब का प्रतिशत 2-3 था। भाजपा सरकार में बाजार बढ़ गया ऐसे में सपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में आलू किसानों को अच्छी कीमत दिलाने के लिये 200 से 300 करोड़ रूपये तक देना पड़ोगा तो हम देंगे।
उन्होने कहा कि सपा सरकार बनेगी तो बड़े-बड़े काम होंगे। नौजवानों को नौकरियां, रोजगार मिलेंगे और आप सबको 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। सपा के सत्ता में आने पर ग्वालियर-इटावा-फर्रूखाबाद होकर बॉर्डर तक सड़क् बनाने का काम होगा और संकिसा का भी विकास होगा। सपा फर्रूखाबाद जिले का तेजी से विकास कराएगी।...////...