20-May-2022 09:53 PM
9208
बीजापुर, 20 मई (AGENCY) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एलेसमेटा एवं सारकेगुड़ा की रिपोर्ट आ चुकी है जिसका अध्ययन किया जा रहा है इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। इस ममाले में सरकार गंभीर है।
श्री बघेल आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ये कहना गलत है कि सरकार ने नक्सलियों से आगे घुटने टेक दिए हैं। इस बात पर भाजपा भी भ्रमित है। सीएम ने साफगोई से कहा कि नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, अलबत्ता उनका प्रभाव क्षेत्र कम हुआ है।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाके में तेजी से विकास के लिए काम किए जा रहे हैं जिसमें सड़क, आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केन्द्र, बुनियादी सुविधा आम लोगों तक पहुंचाई जा रही है।
श्री बघेल ने कहा कि सिलगेर में जो आंदोलन आदिवासी ग्रामीण कर रहे है। उस आंदोलन की जांच रिपोर्ट मेरे पास आ गयी है और जल्द ही इसका अध्ययन कर निर्णय लिया जाएगा। सिलगेर की घटना के बाद मैंने जिले के सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों से बात की और 600 करोड़ के निर्माण कार्यो राशि भी प्रदान किया गया। चाहे वह सड़क निर्माण हो, आंगनबाड़ी, ट्यूब्वेल खुदाई, भवन निर्माण का काम हो, स्कूल भवन बनाने की बात हो हमारी सरकार ने इसकी स्वीकृति दी।
सीएम ने कहा कि आज सिलगेर जैसे अंदरूनी क्षेत्रों में बस चल रही है ये सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है। जिस क्षेत्र में पहुंचना कठिन था वहां के ग्रामीणों को आज आवगमन की सुविधा मिल रही है।
उन्होंने कहा कि देश में सबसे सुंदर क्षेत्र बस्तर का भू-भाग है। यहाँ नक्सलियों के आने के बाद बस्तर की सुंदर धरती को नक्सलियों की नजर लग गई लोग पहले डर के साए में जीते थे। बस्तर की मिट्टी भी खून से लाल हुई। लेकिन अब बस्तर के अधिकांश क्षेत्र नक्सलियों के भय से मुक्त हो गई है। लोग अब सामान्य जनजीवन व्यतीत कर रहे है। कांग्रेस की सरकार में सड़कों का जाल अंदरूनी क्षेत्रों तक फैल रहा है जिससे आवगमन की सुविधाएं लोगो को मिल रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी हम आगे बढ़ रहे है जो स्कूल बंद दे वे भी अब चालू कर दिए गए है।...////...