सरकार जिद्द छोड़ अविलम्ब बीपीएससी 70वीं पीटी की पुनर्परीक्षा की घोषणा करे : राजद
29-Dec-2024 08:15 PM 7410
पटना,29 दिसम्बर (वार्ता ) बिहार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है। श्री गगन ने रविवार को कहा,नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री को दो-दो बार पत्र लिखकर बीपीएससी 70 पीटी की पुनर्परीक्षा लेने का आग्रह कर चुके हैं। राजद प्रवक्ता ने बिहार की एनडीए सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि कि सरकार यदि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगी तो इसे किसी भी हाल में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।‌ अभ्यर्थियों के साथ ऐसा व्यवहार आज तक कभी नहीं हुआ। जैसा व्यवहार पिछले कुछ दिनों से उनके साथ हो रहा है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज यह कहते हुए शर्म महसूस हो रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री पद पर ऐसे व्यक्ति बैठे हुए हैं जो जेपी आन्दोलन के नेतृत्वकर्ताओं में से एक थे। हालांकि यह बात भी उतना ही सच है कि जो लोग आज सरकार चला रहे हैं उन्हें कभी किसी आन्दोलन या संघर्ष से कोई वास्ता नहीं रहा। जनता के दुख-दर्द से उन्हें कोई मतलब नहीं उन्हें तो केवल सत्ता चाहिए इसके लिए यदि गोली चलानी पड़े या शांतिपूर्ण तरीके से धरना और प्रदर्शन करने वालों को बर्बरतापूर्वक लाठियों से पीटना हीं क्यों न पड़े। जिसका ज्वलंत उदाहरण बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ हो रहा व्यवहार है। यदि उनमें थोड़ा भी अपने जिम्मेदारी का बोध रहता तो वे धरनार्थियों और प्रदर्शनकारियों से बात करते और उनके समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करते। श्री गगन ने कहा,वहीं आज जेपी आन्दोलन से निकले नेता मुख्यमंत्री हैं और अभ्यर्थियों से बात करने के बजाय उन्हें बेरहमी के साथ पीटा जा रहा है और झूठे मुकदमों में उन्हें जेल भेजा जा रहा है। आज इन्हें देखकर जेपी स्वर्ग में भी अफसोस के आंसू बहा रहे होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^