06-Aug-2023 03:10 PM
2855
नयी दिल्ली, 06 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश की जनता द्वारा देश में पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार का चुनाव करने तथा उनकी सरकार के ठोस तथा महत्वाकांक्षी फैसलों पर काम से भारत के बारे में दुनिया की रुचि एवं नजरिया एवं विश्वास बदला और बढ़ा है।
श्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कहा कि अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत विकसित किए जा रहे आधुनिक सुविधाओं वाले ये स्टेशन भारतीय रेल के कायाल्प के प्रयासों को और ऊंचायी पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा,‘‘यह नई ऊर्जा, प्रेरणाओं और संकल्पों के आलोक में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है।’’
श्री मोदी ने कहा,“आज पूरी दुनिया की नज़र भारत पर है। भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल गया है। ...नए भारत में, विकास युवाओं के लिए नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त कर रहा है, और युवा देश के विकास को नए पंख दे रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने दुनिया में भारत के बढ़ते कद को रेखांकित करते हुए कहा,“ इसके दो प्रमुख कारकों हैं-पहला, भारत की जनता द्वारा एक स्थिर पूर्ण बहुमत वाली सरकार का चुनाव और दूसरा, सरकार ने महत्वाकांक्षी फैसले लिए और लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप उनके विकास के लिए लगातार काम किया।” उनका यह वक्तव्य 2024 के आम चुनाव की दृष्टि के संदर्भ में जनता के लिए एक अपील की दृष्टि से देखा जा सकता है। अगले आम चुनाव के लिए 26 विपक्षी दल एक नए गठबंधन में शामिल हुए हैं और इस तरह अगला चुनाव सत्तारूढ़ राजग गठबंधन और विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच होने जा रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे में उनकी सरकार के नौ वर्षे के निर्णय और काम इस बात प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने बताया कि कि इन नौ वर्षों में देश में बिछाए गए रेलवे ट्रैक की लंबाई दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन के संयुक्त रेलवे नेटवर्क से भी अधिक है।
भारतीय रेलवे में विस्तार के पैमाने का एक खाका निरुपित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष में, भारत ने दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त रेलवे नेटवर्क की तुलना में अधिक रेलवे ट्रैक बिछाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार रेल यात्रा को सुलभ के साथ-साथ सुखद बनाने के लिए भी काम कर रही है। उन्होंने कहा,“प्रयास ट्रेन से स्टेशन तक सर्वोत्तम संभव अनुभव प्रदान करना है।” उन्होंने इसी संदर्भ में प्लेटफार्मों पर बेहतर बैठने की व्यवस्था, उन्नत प्रतीक्षालय और हजारों स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा,“इतने सारे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से देश में विकास का नया माहौल बनेगा।..ये अमृत रेलवे स्टेशन अपनी विरासत पर गर्व करने और हर नागरिक में गर्व जगाने का प्रतीक होंगे।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार भारतीय रेलवे को आधुनिक के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल बनाने पर भी बल दे रही है। उन्होंने कहा कि रेल को बेहतर पहचान और आधुनिक भविष्य से जोड़ना सरकार की जिम्मेदारी है।
आज जिन 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गयी उनकी लागत 24,470 करोड़ रुपये से अधिक होगी। ये स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34 स्टेशन , असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 138 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34 स्टेशन शामिल हैं। असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं। बाकी स्टेशन अन्य राज्यों और क्षेत्रों में है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत से 55 अमृत स्टेशन विकसित किए जाएंगे जबकि मध्य प्रदेश में लगभग 34 करोड़ रुपये की लागत से। 1,000 करोड़ रुपये की लागत से, 1,500 करोड़ रुपये की लागत से महाराष्ट्र में 44 स्टेशनों और तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में प्रमुख रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने रेल मंत्रालय की सराहना की और इस ऐतिहासिक परियोजना के लिए नागरिकों को बधाई दी।...////...