सरकार की लापरवाही और कमजोर पैरवी के चलते गुनहगार हुए बरी-जोशी
01-Apr-2023 11:13 PM 9007
जयपुर, 01 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजधानी जयपुर में 2008 में किए गए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के मामले को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ छोटी चौपड़ पर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की लापरवाही और कमजोर पैरवी के चलते जिन अपराधियों को फांसी होनी चाहिए थी वे बरी हो गये जो कांग्रेस सरकार की नाकामी को प्रदर्शित करती है। श्री जोशी ने कहा कि राजनीति होती है लेकिन राजनीति मूल्यों के आधार पर होती है, सिर्फ तुष्टिकरण करके कांग्रेस सरकार वापस सत्ता में नहीं आ सकती है, कांग्रेस जनता को मूर्ख नहीं बना सकती, जनता समझदार है जो कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति को समझ चुकी है, जयपुर में हुए बम धमाकों से जहां एक ओर पूरा शहर 2008 में दहल गया था, लोगों द्वारा धमाके में घायल हुए लोगों के लिए खून देने के लिए ब्लड बैंक के बाहार कतार लग गई थी और जनता के साथ उन पीडित परिवारों को भी आशा थी इस धमाके के गुनहगारों को फांसी की सजा मिलेगी, लेकिन इसके विपरीत कांग्रेस सरकार द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए ऐसा फैंसला आना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसका जिम्मेदार कौन है, यह प्रश्न जयपुर की जनता और पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछती है। उन्होंने कहा कि जहां 71 लोगों ने अपनी जान गवाई थी वहीं एक जिंदा बम भी मिला था, धमाके के समय राजस्थान में भाजपा की सरकार थी जो इस मामले को स्पेशल कोर्ट में ले जाकर गुनहगारों को फांसी की सजा तक लेकर गई लेकिन जैसे ही राजस्थान में कांग्रेस सरकार आई जिसने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए परिणाम जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ अच्छे समय में ही नहीं बल्कि जनता के साथ विपरीत समय में भी कंधे से कंधा मिलाकर खडी है और जब तक इन अपराधियों को फांसी के तख्ते पर नहीं पहुंचा देते भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते चेन से नहीं बैंठूंगा। सांसद घनश्याम तिवाडी ने कहा कि जब तक उन सभी मृतकों की आत्माओं को शांति नहीं मिलेगी, जब तक इन गुनहगारों को फांसी पर चढ़ा नहीं दिया जाता, जो जघन्य अपराध 13 मई 2008 को जिसमें 71 लोगों ने अपनी जान गवाई और सैंकडों लोग जख्मी हुए उन सभी परिवारों को सच्चा इंसाफ जब ही मिलेगा जब गुनहगारों को फांसी पर लटका दिया जाएगा। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति और अनुसंधान की कमी के चलते गुनहगारों को बरी कर दिया गया, जो बहुत ही दुखद विषय है, अब तो इसका जवाब जनता द्वारा कांग्रेस सरकार को दिया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^