06-Jun-2022 07:53 PM
8435
उदयपुर 06 जून (AGENCY) केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा लागू योजनाओं से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के जीवन स्तर में अपेक्षित बदलाव देखने को मिल रहा है।
श्री अठावले आज यहां जिला परिषद् सभागार में केंद्र सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति के सन्दर्भ में बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, वन नेशन वन कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं से आमजन को सम्बल मिला है।
बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जलदाय आदि विभागों द्वारा भारत सरकार की योजनाओं की प्रगति से अठावले को अवगत कराया गया। इसके बाद अठावले ने लाभार्थियों से संवाद किया सरकार की उपलब्धियां गिनाई।...////...