20-Aug-2023 09:55 PM
8460
श्रीनगर, 20 अगस्त (संवाददाता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने रविवार को दोहराया कि अगर वह सत्ता में आए तो प्रदेश की बेरोजगारी एवं गरीबी की समस्या का समाधान करेंगे।
श्री आजाद ने दक्षिण कश्मीर के दूरु में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा,“अगर मैं सत्ता में वापस आया, तो फिर से विकास कार्यों की तिहरी पारी शुरू करूंगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि सभी स्थानीय कुशल और गैर-कुशल मजदूरों को अपनी आजीविका कमाने के लिए जगह मिल सके।”
उन्होंने कहा कि जबरदस्त संकटों का सामना कर रहे राज्य के शिक्षित युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर और विविध रोजगार के अवसर पैदा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर नहीं होने के मामले में शीर्ष पांच राज्यों में से एक है।
श्री आजाद ने कहा कि केवल शिक्षित युवा ही बेरोजगारी संकट का सामना नहीं कर रहे हैं, गैर-कुशल और अशिक्षित वर्ग को भी समान रूप से अपनी नौकरियों की तलाश करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा,“मैं लोगों की सेवा करने में विश्वास करता हूं और यही कारण है कि मैं जम्मू-कश्मीर की राजनीति में लौट आया हूं। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि जम्मू-कश्मीर में मेरे लोग राजनीतिक और आर्थिक रूप से सशक्त हों।”
श्री आज़ाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने तीन बार कार्य शिफ्ट के कारण रिकॉर्ड समय में हज हाउस, यात्री भवन और कई अन्य जैसी बड़ी परियोजनाओं को पूरा किया।
श्री आजाद ने कहा कि अगर वह सत्ता में आए तो यह सुनिश्चित करेंगे कि भूमिहीन लोगों से छीनी गई जमीन वापस की जाए और रोशनी योजना बहाल की जाए।...////...