सत्ताईस व्यक्ति-संस्थान वाईएसआर लाइफटाइम एवं अचीवमेंट पुरस्कर से सम्मानित
01-Nov-2023 06:26 PM 6889
विजयवाड़ा 01 नवंबर (संवाददाता) कृषि, कला, संस्कृति, तेलुगु भाषा एवं रंगमंच, खेल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मीडिया एवं सोशल मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 27 व्यक्तियों तथा संस्थानों को डॉ. वाईएसआर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और डॉ. वाईएसआर अचीवमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। इसके लिए यहां एक समारोह का आयोजन किया गया। यह लगातार तीसरा साल है, जब आंध्र प्रदेश की स्थापना दिवस के मौके पर पुरस्कार दिया गया।राज्यपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एस. अब्दुल नजीर तथा मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को यहां रंगारंग कार्यक्रम में पुरस्कार वितरित किए।श्री रेड्डी ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकार कई तरीकों से समाज को समृद्ध एवं प्रभावित करने में योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए डॉ. वाईएसआर पुरस्कार प्रदान करके की परंपरा का पालन कर रही है।उन्होंने कहा,“ इन पुरस्कारों की शुरुआत मेरे पिता ए‌वं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी की याद में शुरू किया गया। उन्होंने ( श्री राजशेखर रेड्डी) ने तेलुगु संस्कृति, गौरव एवं साहस, गरीबों और गांवों के उत्थान के लिए काम किया था।”उन्होंने कहा, “डॉ. वाई.एस राजशेखर रेड्डी ने कृषि, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आवास क्षेत्रों में राज्य के इतिहास की दिशा बदल दी थी।” उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि कई ऐसे महान व्यक्तियों ने पुरस्कार जीते हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है और समाज को समृद्ध बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरस्कार विजेताओं ने कृषि, हस्तकरघा,लोक कला, नाटक, तर्कवाद, सेवा और अन्य क्षेत्र के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुरस्कार विजेताओं के चयन में सामाजिक न्याय प्रदान किया गया है। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।श्री नज़ीर ने कहा कि डॉ. वाईएसआर ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाकर दुनिया भर में रहने वाले तेलुगु भाषी लोगों का दिल जीता। गौरतलब है कि डॉ. वाईएसआर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के विजेताओं को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार एवं डॉ. वाईएसआर की एक कांस्य मूर्ति तथा एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं, डॉ. वाईएसआर अचीवमेंट अवार्ड के विजेताओं को पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक स्मृति चिह्न और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^