सीआईडी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करते हैं आदित्य श्रीवास्तव
27-Dec-2024 12:27 PM 5998
मुंबई, 27 दिसंबर (संवाददाता) लोकप्रिय सीरियल सीआईडी में सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभाने वाले आदित्य श्रीवास्तव का कहना है कि वह सीआईडी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करते हैं। क्लासिक क्राइम ड्रामा सीआईडी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर वापस आ गया है, जिससे कई लोगों की बीते ज़माने की यादें ताज़ा हो गई हैं। यह शो, जिसने दो दशकों से अधिक समय तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है, अब हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे चैनल पर प्रसारित हो रहा है। शो के साथ ही इसकी प्रसिद्ध तिकड़ी, शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव, और दयानंद शेट्टी वापस आ गए हैं, जो एसीपी प्रद्युमन और सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत और दया की भूमिकाएं दोबारा निभा रहे हैं, जिससे उनके फैंस बेहद खुश हैं। आदित्य श्रीवास्तव ने बताया,सीआईडी की विरासत कुछ ऐसी है जिस पर मुझे बेहद गर्व है। यह देखने का अनुभव बेहद सुखद है कि सीआईडी ने दर्शकों के साथ एक अनोखा रिश्ता बना लिया है। शो का प्रभाव केवल उन मामलों तक सीमित नहीं है जो हमने सुलझाए हैं, बल्कि यह किरदारों, उनके आपसी संबंधों, और दर्शकों से कनेक्ट करने के हमारे तरीके के बारे में है। इतने सालों से, सीआईडी एक घरेलू नाम बन गया है, इसके प्रतिष्ठित किरदार और उनके यादगार डायलॉग दर्शकों के मन में बस गए हैं। यही सांस्कृतिक छाप इस शो की असल ताकत को दर्शाती है।इतने लंबे अंतराल के बाद सीआईडी को स्क्रीन पर वापस देखना हम सभी के लिए एक भावुक पल था, जैसे कि किसी पुराने दोस्त से फिर से मिलने पर जो एहसास होता है बिल्कुल वैसा ही। जब पहला एपिसोड प्रसारित हुआ, तो मैं यह सोचने से खुद को रोक नहीं पाया कि शो कितना विकसित हो गया है, लेकिन इसके साथ ही यह अपनी जड़ों से भी जुड़ा हुआ है। यह भी बेहद सुकून देने वाली बात थी कि नई पीढ़ी के दर्शक भी शो से जुड़ रहे हैं, जिससे इसकी वापसी और भी खास बन गई है।आदित्य श्रीवास्तव ने कहा, सालों से इंस्पेक्टर अभिजीत को जो प्यार और तारीफ मिल रही है, वह वाकई बहुत संतोषजनक रही है। जब मैं इस किरदार में वापस आया, तो ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं किसी ब्रेक के बाद फिर से इसमें लौट रहा हूं। ऐसा लगा जैसे हमने कल ही एक एपिसोड की शूटिंग की थी और अब हम एक और एपिसोड की शूटिंग के लिए सेट पर वापस आ गए हैं।हमारी पूरी टीम ने केवल एक लक्ष्य को अपने मन में रखकर कड़ी मेहनत की है।हर किसी का मनोरंजन करना; चाहे वह अपने ग्रैंडकिड्स के साथ शो देख रहे ग्रैंडपेरेंट्स हों, भाई-बहन, ससुराल वाले, दोस्त, या गृहिणियां, हर कोई साथ बैठकर इस शो का आनंद ले सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^