20-Jun-2024 11:04 PM
6697
श्रीनगर, 20 जून (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर में ग्रामीण विकास विभाग (आरडीडी) के तहत काम करने वाले सामुदायिक सूचना केंद्र(सीआईसी ) ऑपरेटरों ने फिर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने लंबे समय से लंबित नियमितीकरण और वेतन वृद्धि के मुद्दों के समाधान की मांग की है। श्री मोदी गुरुवार को कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं।
सीआईसी संचालकों ने 20 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री को एक खुला पत्र भी लिखा जिसमे कहा गया, “जैसा कि आप एक बार फिर जम्मू और कश्मीर (यूटी) का दौरा कर रहे हैं, हम इस अवसर पर हमारे समाधान में आपके हस्तक्षेप के लिए अपनी विनम्र अपील दोहराते हैं। नियमितीकरण और वेतन वृद्धि के लंबे समय से लंबित मुद्दों को जल्द से जल्द पूरा करें।' इसमें कहा गया है कि सीआईसी ऑपरेटरों की भर्ती 2004 में योग्यता और एमसीए, एमएससी आईटी, बी.ई., बी.टेक और एम.टेक जैसी प्रासंगिक तकनीकी योग्यताओं के आधार पर एक उचित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से की गई थी।...////...