सीएसआईआर, रिलायंस ने इस्तेमाल किए गए पीपीई किट को पुन: चक्रित करने के लिए समझौता किया
23-Sep-2021 11:18 PM 6920
नई दिल्ली, 23 सितंबर (AGENCY) केन्द्रीय औद्योगिक अनुसंधान परिषद(सीएसआईआर) -नेशनल केमिकल लेबोरेटरी (सीएसआईआर-एनसीएल), पुणे ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के साथ मिलकर कोविड से बचने के लिए पहनी गई पीपीई किट के कचरे से उपयोगी मोल्डेड प्लास्टिक घटकों के निर्माण संबंधी समझौता किया है। कंपनी ने गुरूवार को जारी एक बयान में कहा कि इस परियोजना के साथ, भागीदारों का लक्ष्य कोविड के लिए इस्तेमाल की गई पीपीई किट के प्लास्टिक कचरे के प्रभावी पुनर्चक्रण के लिए एक उत्तम प्रक्रिया विकसित करना है, ताकि मूल्य वर्धित प्लास्टिक उत्पादों का उत्पादन किया जा सके और कोविड के प्लास्टिक कचरे का परिशोधन सुनिश्चित हो सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^