24-Jun-2022 11:37 PM
5866
तिरुवनंतपुरम, 24 जून (AGENCY) माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यालय पर एसएफआई के हमले की कड़ी निंदा की।
येचुरी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज केरल के वायनाड में जो हुआ उसकी कड़ी निंदा करता हूं। केरल के सीएम पहले ही इसकी निंदा कर चुके हैं। पुलिस ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।'
उन्होंने यह भी कहा, "इस तरह से राजनीतिक विरोध नहीं किया जाना चाहिए। यह स्वीकार्य नहीं है।"
उन्होंने कहा, 'माकपा का मानना है कि जो हुआ वह पूरी तरह से गलत है। मुख्यमंत्री ने भी घटना की निंदा की है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।'
यह कहते हुए कि एसएफआई एक स्वतंत्र छात्र संगठन है, उन्होंने कहा कि यदि माकपा के सदस्य घटना में शामिल थे तो पार्टी आवश्यक कार्रवाई करेगी।
राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) विपक्षी दल के नेताओं को अपने निशाने पर ले रही है।...////...