सेल के दो निदेशक सहित 28 अधिकारी निलंबित
20-Jan-2024 03:47 PM 4374
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (संवाददाता) केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने सरकारी इस्पात कंपनी सेल के निदेशक (वाणिज्यिक) वी.एस. चक्रवर्थी और सेल के निदेशक वित्त ए.के. तुल्सीआनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मंत्रालय ने इस सम्बंध में कल परिपत्र जारी किया था। सेल ने शनिवार को यहां जारी बयान में बताया कि इसके अलावा मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए कंपनी के बोर्ड स्तर से नीचे के 26 अधिकारियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह मामला लोकपाल के निर्देशानुसार की जा रही कुछ जांचों से संबन्धित है। इस मामले पर सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा, “कंपनी का कारोबार सामान्य रूप से चल रहा है और इससे कंपनी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम कॉर्पोरेट प्रशासन और नैतिक आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए समर्पित हैं। सेल गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित करते हुए उद्योग में मजबूती से खड़ा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^