सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से अर्चना के बाहर होने के डर से भावुक हुयी उषा ताई
27-Feb-2025 08:32 PM 3518
मुंबई, 27 फश्रवरी (संवाददाता) सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से अर्चना के बाहर होने के डर से उषा ताई भावुक हो गयी।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे प्रतियोगिता और भी चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। किचन में जबरदस्त मुकाबलों के बीच प्रतियोगियों के बीच मजबूत रिश्ते भी बन रहे हैं। इन्हीं में से एक खूबसूरत रिश्ता है अर्चना और उषा ताई का। उनकी दोस्ती प्यार और तकरार का अनोखा मिश्रण है।हमेशा नोकझोंक करते हैं, लेकिन एक-दूसरे का पूरा ख्याल भी रखते हैं।हाल ही में हुए एक अनोखे टैग-टीम चैलेंज में प्रतियोगियों को साइकिल चलाकर गैस बनानी थी, जिसमें हर सीटी के बाद जोड़ीदार बदलते रहे। भले ही अर्चना और उषा ताई की जोड़ी नहीं बनी थी, लेकिन अर्चना ने उनके लिए साइकिल चलाई, यह साबित करते हुए कि वह कितनी निस्वार्थ और दिलदार हैं। उनकी यह बॉन्डिंग ब्लैक एप्रन चैलेंज के दौरान और भी गहरी दिखी, जब अर्चना एलिमिनेशन के खतरे में थीं। वे दोनों अक्सर बहस करती हैं, लेकिन जब अर्चना मुश्किल में पड़ी, तो सिर्फ उषा ताई ही ऐसी थीं जो सच में भावुक होकर उनके लिए रो पड़ीं। यह दर्शाता है कि उनकी मजाकिया लड़ाइयों के पीछे एक गहरी और सच्ची दोस्ती छिपी है।अपने और उषा ताई के रिश्ते पर बात करते हुए अर्चना ने कहा,उषा ताई इस प्रतियोगिता की सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। हम हर समय मजाक करते हैं।चाहे किचन में हों या बाहर, बहस और मस्ती चलती रहती है। लेकिन इन सभी नोकझोंकों के बीच एक गहरा लगाव और समझ भी है। चाहे हम कितनी भी लड़ाई कर लें, लेकिन शो में मेरे लिए सच्चे दिल से आंसू बहाने वाली अकेली इंसान उषा ताई ही थीं। उस पल ने मुझे एहसास कराया कि हमारी बॉन्डिंग सिर्फ प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सच्चा प्यार और आपसी सम्मान भी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^