25-Sep-2021 10:30 PM
4576
जबलपुर। होमगार्ड के मंगेली स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन सेमिनार का आयोजन कमांडेंट रोहिताश पाठक के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सेमिनार में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर एसएस ठाकुर, एसडीओ बीएसएनल पंकज राय, इंस्पेक्टर एसडी आरएफ संतोष कुमार उपस्थित रहे। कार्यशाला के पूर्व बाढ़ आपदा प्रबंधन उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी जिसका उद्घाटन केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान के कमांडेंट रोहिताश पाठक द्वारा किया गया। जिसमें श्रमोदय स्कूल के बच्चों, संस्थान के प्रशिक्षणार्थीयों एवं संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सेमिनार में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट विनय कैथवास, के के डबराल, संतोष कुमार एसडीईआरएफ जबलपुर के जवान एवं संस्थान के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन पर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट विनय कैथवास द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
Seminar..///..seminar-on-disaster-management-319646