सेना ने 30 असहाय नागरिकों को बचाया
18-Jan-2022 09:14 PM 1921
श्रीनगर , जनवरी18 (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा तंगधार सड़क पर सोमवार की रात फंसे कम से कम 30 असहाय नागरिकों को सेना और जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) ने बचाया। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खराब मौसम के कारण चौकीबल-तंगधार सड़क के बीच में हिमस्खलन संभावित इलाके के खूनी नाला में ये सभी नागरिक फंस गए थे। सेना के वक्तव्य में कहा गया, “खूनी नाला और एनएच 701 पर एसएम हिल के पास नागरिकों के फंसे होने की सूचना नस्ताचूम पास के सेना को मिली, दो टीमें, जिसमें भारतीय सेना का एक हिमस्खलन बचाव दल और एक जीआरईएफ शामिल था, वाहनों में फंसे नागरिकों को बचाने के लिए रवाना हुई।” खराब मौसम में हुए दो हिमस्खलन के बावजूद 14 नागरिकों को बचाया गया और उन्हें नीलम लाया गया और 16 को एनसी पास जिसे साधना घाटी भी कहा जाता है ले जाया गया। बचाए गए नागरिकों को रात्रि में भोजन, चिकित्सा सुविधा और ठहरने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। पिछले वर्ष भी एनसी पास के निकट खूनी नाला के आसपास सेना ने नागरिकों को बचाया था, यह इलाका हिमस्खलन प्रभावित इलाका है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^