25-Jul-2023 05:34 PM
5719
मुंबई 25 जुलाई (संवाददाता) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एशियन पेंट्स समेत सत्रह दिग्गज कंपनियों में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट के दबाव में आज सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 29.07 अंक फिसलकर 66,355.71 अंक पर आ गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 8.25 अंक बढ़कर 19,680.60 अंक पर पहुंच गया। वहीं, बीएसई का मिडकैप 0.39 प्रतिशत चढ़कर 29,750.29 अंक और स्मॉलकैप 0.31 प्रतिशत की तेजी लेकर 34,279.08 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3680 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1808 में गिरावट जबकि 1731 में तेजी रही वहीं 141 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 25 कंपनियों में लिवाली जबकि 25 में बिकवाली हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई के सात समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इस दौरान एफएमसीजी 0.75, इंडस्ट्रियल 0.19, आईटी 0.28, बैंकिंग 0.37, कैपिटल गुड्स 0.64, रियल्टी 0.40 और टेक समूह के शेयर 0.15 प्रतिशत लुढ़क गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.07, जर्मनी का डैक्स 0.04, हांगकांग का हैंगसेंग 4.10 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.13 प्रतिशत उछल गया जबकि जापान के निक्केई में 0.06 प्रतिशत की गिरावट रही।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में एशियन पेंट्स 4.01, आईटीसी 1.85, एलटी 1.67, एसबीआई 1.27, विप्रो 0.94, एक्सिस बैंक 0.90, सन फार्मा 0.51, टेक महिंद्रा 0.49, भारती एयरटेल 0.43, इंफोसिस 0.20, एचसीएल टेक 0.13 और रिलायंस 0.11 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 3.30, टाटा स्टील 3.25, एनटीपीसी 2.45, टाटा मोटर्स 1.62, पावर ग्रिड 1.52, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.24, एचडीएफसी बैंक 1.05, मारुति 0.68, टीसीएस 0.14 और आईसीआईसीआई बैंक ने 0.13 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।...////...