शाह बीबीएसएसएल लोगो का अनावरण, सहकारिता में बीजोत्पादन पर संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे
25-Oct-2023 07:42 PM 7061
नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय गृह और सरकारिता विभागों के मंत्री अमित शाह भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) के तत्वावधान में“सहकारिता के माध्यम से उन्नत और पारंपरिक बीजोत्पादन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी” को संबोधित करेंगे और सहकारी क्षेत्र की इस बीज कंपनी के लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर का अनावरण करेंगे। सहकारिता मंत्रालय की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री शाह बीबीएसएसएल सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि संगोष्ठी में बीबीएसएसएल के उद्देश्य, पैक्स के माध्यम से बीज उत्पादन के महत्व और फसलों की उत्पादकता एवं पोषण में बीजों की भूमिका के साथ ही छोटे और सीमांत किसानों के उत्थान में सहकारी समितियों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम के रूप में बीबीएसएसएल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन और वितरण से देश में कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। इससे कृषि और सहकारी क्षेत्र में रोजगार के और अधिक अवसर पैदा होंगे, आयातित बीजों पर निर्भरता कम होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलने से “मेक इन इंडिया” को बढ़ावा मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्‍त होगा। विज्ञप्ति के अनुसार एक दिन की इस संगोष्ठी में देश भर से आए लगभग 2000 प्रतिभागियों के अलावा वर्चुअल माध्यम से भी हजारों प्रतिभागी शामिल होंगे। बीबीएसएसएल को सहकारी क्षेत्र की इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको), कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (कृभको) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नाफेड) तथा केंद्र सरकार के दो प्रमुख निकायों - राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने इसके प्रवर्तक के रूप में गठित किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^