शाह ने नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र
03-May-2023 11:26 PM 6026
नयी दिल्ली 03 मई (संवाददाता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यहां नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् के 4400 कर्मियों के नियमितीकरण के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और केन्द्रीय गृह सचिव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। श्री शाह ने कहा कि सरकार में शीर्ष नेतृत्व ने फैसले लेने की अपनी क्षमता के कारण कई क्षेत्रों में अनिश्चितताओं का अंत करने में सफलता प्राप्त की है और उसका एक महत्वपूर्ण उदाहरण आज का यह कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि देश का हर बुज़ुर्ग, बच्चा और युवा यही कहता है , ‘मोदी है तो मुमकिन’ है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं हर मंत्रालय में नौकरी की शर्तों और भर्ती के नियमों में समयानुकूल बदलावों पर बहुत जोर दिया है । केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस निर्णय के कारण समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को गौरव और सम्मान और सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में आज जब भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है, उस वक्त आपका बढ़ा हुआ उत्साह दिल्ली को संवारने में बहुत काम आएगा। श्री शाह ने कहां की नगर पालिका परिषद का क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां देश की नीतियों का निर्धारण होता है, विदेशी मेहमान आते हैं और पूरे विश्व में भारत के संदेश और सुगंध को फैलाने के लिए यह क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि परिषद के 43 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लाखों लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना परिषद की ज़िम्मेदारी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^