22-Jun-2025 11:43 PM
2155
रायपुर 22 जून (संवाददाता) छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)/ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और नक्सलवाद को समाप्त करने के मुद्दे पर चर्चा की।
इस दौरान श्री शाह ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में श्री विष्णुदेव साय की सरकार और उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने एक रुके हुए नक्सल विरोधी अभियान को तीव्र गति से चलाया और राज्य को नक्सलवाद से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि श्री साय और श्री शर्मा जी ने नक्सलविरोधी अभियानों को न सिर्फ धार दी, बल्कि समय-समय पर इस अभियान का मार्गदर्शन किया, सुरक्षाबलों का हौंसला भी बढ़ाया और संपूर्णता के साथ इस लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2026 तक देश नक्सलवाद से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, "जिस तरह से हमारे सुरक्षाबलों ने पराक्रम दिखाया है और एजेंसियों ने सटीक रणनीति बनाई है, उसके आधार पर हम इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर लेंगे।" उन्होंने कहा कि हर वर्ष बारिश के मौसम में आराम करने वाले नक्सली इस बरसात में चैन की नींद नहीं सो पाएँगे क्योंकि हमारे सुरक्षाबलों का अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने नक्सलवाद के रास्ते पर भटक कर गए सभी युवाओं से हथियार डालकर राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें विकास यात्रा में जुड़ने का इससे अच्छा मौका नहीं मिंलेगा। श्री शाह ने कहा कि हिंसा के रास्ते पर चल रहे युवा सरकार पर भरोसा करें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। इस तरह वे अपने आप देश की विकास यात्रा के साथ जुड़ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से जो वायदा किया है, उसे पूरा किया जाएगा औऱ उससे अधिक सहायता करने का प्रयास भी किया जाएगा।...////...