26-Dec-2023 06:16 PM
7004
हैदराबाद 26 दिसंबर (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 दिसंबर को तेलंगाना में प्रस्तावित पार्टी की राज्य स्तरीय बैठक में शामिल होंगे।
तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। श्री रेड्डी ने यहां प्रदेश पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव नतीजे पार्टी के लिये अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे, लेकिन वोट प्रतिशत और सीटों में इजाफा हुआ है।
उन्होंने बताया कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गयी है और चुनाव चुनौतियों से निपटने के लिये 28 दिसंबर को पार्टी की राज्य स्तरीय बैठक प्रस्तावित है।
इस बैठक में श्री शाह, पार्टी महासचिव तरुण चुग, सुनील बंसल, बंदी संजय तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण सहित तमाम बड़े नेता
मौजूद रहेंगे।
इसके अतिरिक्त मंडल अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, प्रभारी, राज्य परिषद सदस्य, मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्य कार्यसमिति सदस्य, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, संसद सदस्य और राष्ट्रीय स्तर के नेता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इब्राहिमपटनम के कोंगराकलां में श्लोक समारोह हॉल में होने वाली भाजपा की राज्य स्तरीय बैठक संसदीय चुनावों के मद्देनजर अगले 90 दिनों के लिये चुनावी कार्ययोजना तैयार करने पर केंद्रित होगी।
श्री रेड्डी ने बताया कि 22 और 23 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और श्री शाह की अगुवाई में पार्टी की समीक्षा बैठक हुयी थी। बैठक में हाल के राज्य विधानसभा चुनावों के परिणामों पर चर्चा की गयी और आगामी लोकसभा चुनावों के लिये एक कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की गयी।
श्री रेड्डी ने संगठनात्मक मजबूती के लिये पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुये कहा कि तेलंगाना के सभी जिलों के लिये समीक्षा बैठकें आयोजित करने और सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभायें करने की विस्तृत योजना बनायी गयी है। जनवरी में युवाओं को सशक्त बनाने और पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने की गतिविधियां भी पाइपलाइन में हैं।
उन्होंने कहा कि देशभर में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के तौर पर मनाया गया। यह दिवस सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों बाबा जोरावर सिंह तथा बाबा फतेह सिंह के बलिदान को याद करने के लिये मनाया जाता है।
उन्होंने लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सभी मंदिरों को सजाने की अपील की।...////...