शाह, नड्डा ने कोलकाता के गुरुद्वारे में विशेष अरदास किये
26-Dec-2023 03:26 PM 2840
कोलकाता, 26 दिसंबर (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार की मध्य रात्रि को कोलकाता पहुंचने के कुछ घंटों बाद मंगलवार को शहर के मध्य भाग में स्थित गुरुद्वारे में विशेष अरदास किये। एमजी रोड पर स्थित गुरुद्वारे के पुजारियों ने दोनों का स्वागत किया और विशेष प्रार्थना करने से पहले उन्हें भगवा रंग की पगड़ी बांधने में मदद की। राज्य में पार्टी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी केंद्रीय नेताओं के साथ मौजूद थे और 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने पहुंचे थे। श्री नड्डा और शाह दोनों दक्षिण कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा करने के लिए एक ही कार में गए। इससे पहले श्री शाह ने कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर मैं गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादा और माता गुजरी जी को नमन करता हूं। श्री शाह ने अपने एक्स (ट्वीटर) अकाउंट पर कहा, “सर्वोच्च साहस के साथ, वे क्रूर मुगल शासन के खिलाफ लड़े और धर्म परिवर्तन करने के बदले उन्होंने अपनी शहादत को चुना। उनकी बेमिसाल वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनके शहादत दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में घोषित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने उनके बलिदान की गाथा को देश और दुनिया के कोने-कोने में फैलाया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^