05-May-2022 09:20 PM
8569
कोलकाता 05 मई (AGENCY) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उनके राज्य की स्थिति भारत के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है।
सुश्री बनर्जी ने यहां राज्य सरकार के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सभा में केंद्रीय गृह मंत्री शाह की ओर से की गई टिप्पणी के संदर्भ में अप्रत्यक्ष रूप से कहा,“किसी ने बंगाल में न जाने की बात कही है। कहा है कि बंगाल जाने पर आप मार दिए जाएंगे। बंगाल अन्य राज्यों की तुलना में कहीं बेहतर है।”
पिछले महीने राज्यसभा में आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक, 2022 पर चर्चा के दौरान श्री शाह ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह से कहा था,“अगर आप बंगाल गए, तो आपको मार दिया जाएगा।”
श्री शाह पर पलटवार करते हुए सुश्री बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में 13 साल की एक दलित बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले का जिक्र किया, जिसके साथ कथित तौर पर थाना प्रभारी ने उस वक्त यौन दुराचार किया था, जब बच्ची चार लोगों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने थाना गई थी।
सुश्री बनर्जी ने कहा,“उत्तर प्रदेश में पुलिस ने तब उसके साथ दुराचार किया जब वह शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने गई थी।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने राज्य में पुलिस को किसी भी घटना की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा,“मैंने पुलिस से किसी भी घटना की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की जाए। यह उत्तर प्रदेश नहीं है, बिहार नहीं है। यहां इंसान के रंग के आधार पर कार्रवाई नहीं की जाती है। यहां सजा मिलती है।”
सुश्री बनर्जी ने कहा,“अगर आप गलती करेंगे, तो आपको सजा मिलेगी। गलत वीडियो बनाने वाले, गलत जानकारी देने वाले, अपराध करने वाले को कानून के आधार पर यहां सजा मिलती है।...////...