जम्मू, 12 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'डनकी' से पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।श्राइन बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि किंग खान कटरा पहुंचे और भवन के लिए रवाना हो गए। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' से पहले गुफा मंदिर में विशेष प्रार्थना की।राज कुमार हिरानी निर्देशित 120 करोड़ बजट वाली फिल्म 'डनकी' 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इससे पहले भी फिल्म 'पठान' और 'जवान' की रिलीज के वक्त शाहरुख खान ने गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।...////...