28-Dec-2022 10:20 PM
6397
जयपुर 28 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य में शानदार वित्तीय प्रबंधन के कारण ही आज राजस्थान की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि 11.04 प्रतिशत दर्ज की गई जो देश में दूसरे स्थान पर है।
श्री गहलोत प्रदेश कांग्रेस अधिवेशन के बाद मीडिया से आज यहां यह बात कही। उन्होंने कहा "मुझे बताते हुए बेहद प्रसन्नता है कि वर्ष 2021-22 में राज्य की जीडीपी 11.04 प्रतिशत रही है एवं राजस्थान की जडीपी देश में दूसरे स्थान पर है। डबल डिजिट जीडीपी ग्रोथ रेट हमारी सरकार के कुशल आर्थिक प्रबंधन एवं राजस्थान के विकास का प्रतीक है। "
उन्होंने कहा" इस मामले में केवल एक राज्य आंध्रपदेश ऊपर है , बाकि राज्य तो नीचे आ रहे हैं पर कई राज्यों में जीडीपी सिंगल डिजिट में आया हुआ है तो आप सोच सकते हैं कि हमारा कितना शानदार मैनेजमेंट है आने वाले दिनों में हम और मजबूती के साथ वित्तीय प्रबंधन करेंगे और प्रयास किये जायेंगे कि कैसे महंगाई की मार को कम किया जा सके। जैसे पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही गई है।"
उन्होंने कहा कि जीडीपी का दहाई अंक वृद्धि आना बहुत मायने रखता है जबकि देश में आर्थिक संकट है। हालात बड़े गंभीर हैं। बेकारी, महंगाई एवं बेरोजगारी है, ऐसे में जीडीपी का प्रतिशत बढ़ना बहुत बड़ी बात है।
उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अधिवेशन
के बारे में कहा " कांग्रेस का राज्य स्तरीय अधिवेशन बहुत ही शानदार हुआ, मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी को बधाई देना चाहूंगा कि ये परंपरा जो कायम की गई है, इसकी जरूरत है क्योंकि जो डेलिगेट बनते हैं उनको अपनी बात कहने का मौका मिलता है, ये अधिवेशन कांग्रेस के संविधान के अंतर्गत भी है।
उन्होंने कहा कि जिस रूप में कार्यकर्ताओं ने उत्साह दिखाया, संकल्प लिया कि हम सब मिलकर कैसे अगले चुनाव की तैयारी भी करेंगे, कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी बात की,सुझाव दिए और पार्टी नेता राहुल गांधी की जो यात्रा है उसका भी स्वागत किया गया कि कितने शानदार तरीके से यात्रा निकली, पूरे प्रदेशवासियों ने उसमें भागीदारी निभाई।
उन्होंने कहा कि आज का जो यह प्रोग्राम रखा गया उससे कई मैसेज जाएंगे क्योंकि बजट आने वाला है, तो जो भावना प्रकट की है डेलिगेट्स ने, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पास करवाए हैं, वो भी हमारे लिए सुझाव हो गए हैं पब्लिक की तरह ही, आधार हो गया बजट को बनाने का भी।
मुख्यमंत्री ने पेपर लीक मामले में कहा कि इस तरह की घटना देश के अन्य राज्यों में भी होती है लेकिन राजस्थान ऐसा राज्य है जहां कार्रवाई भी हुई और आरोपियों को जेल में भी डाला लेकिन अन्य राज्यों में कार्रवाई नहीं होती । उन्होंने कहा कि हमने विधानसभा में कानून पास किया और सख्त कदम उठायेंगे कि संपति जब्त करना एवं सजा का कड़ा प्रावधान करना आदि।...////...