16-Jul-2023 10:03 AM
8276
नासिक, 16 जुलाई (संवाददाता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि शासन आपल्या दारी कार्यक्रम ने राज्य के 75 लाख लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।
श्री शिंदे ने शनिवार को यहां 'शासन आपल्या दारी' के जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यह अब एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एक जन आंदोलन बन गया है, जिससे लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव आया है।
उन्होंने दावा किया कि शासन आपल्या दारी अभियान के माध्यम से नासिक जिले में 10 लाख से अधिक नागरिकों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए बचत समूहों को अधिक पूंजी प्रदान करने के लिए विभिन्न जन-उन्मुख योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिे 75,000 पद एक ही समय में भर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि सरकार की विकास योजनाओं से कोई भी वंचित नहीं रहेगा, सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार ने भी उपस्थित रहे।...////...