शहरीकरण की भारत की यात्रा एक सफलता की कहानी है : पुरी
25-Sep-2023 06:54 PM 5797
नयी दिल्ली, 25 सितंबर (संवाददाता) आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि शहरीकरण की भारत की यात्रा एक सफलता की कहानी है और इसके खाके से यह अन्य देश सीख ले सकते हैं। श्री पुरी सोमवार को यहां शहरीकरण के विषय में अर्बनशिफ्ट फोरम (एशिया) के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी जी20 की अध्यक्षता के दौरान चर्चाओं में अब तक शहरीकरण के स्वस्थ तरीकों पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, “ शहरीकरण की हमारी यात्रा एक सफलता की कहानी है और इसके खाके से अन्य देश, विशेषकर विकासशील और गरीब देशों के लिए सीख ले सकते हैं। ” श्री पुरी के पास पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का भी प्रभार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के मुद्दे पर कार्रवाई में आगे है। श्री मोदी द्वारा प्रस्तुत महत्वाकांक्षी पंचामृत कार्य योजना हमारी जलवायु के मुद्दे पर कार्रवाई तय करने का आधार है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक के अनुसार, भारत जलवायु परिवर्तन पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पांच देशों में है। सम्मेलन में भारत, इंडोनेशिया, चीन, वियतनाम, मलेशिया, नेपाल, फिलीपींस, जॉर्डन और श्रीलंका की राष्ट्रीय सरकारों और शहरों के लगभग 150 प्रतिनिधियों साथ कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों, वित्तीय संस्थानों, कंपनियों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधित ‘क्षेत्रीय शहरी चुनौतियाँ और अनुकरणीय समाधान’ विषय पर जानकारी और अनुभवों का आदान-प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। शहरी विकास मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत लगभग एक करोड 19 लाख मिलियन घर स्वीकृत किए गए हैं , 1.13 करोड़ से अधिक घरों के निर्माण की योजना स्वीकृति की गयी और इस योजना में लगभग 77 लाख घर वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के बारे में उन्होंने कहा कि शहरों में लगभग 73.6 लाख व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण ने भारत के शहरों और कस्बों को ओडीएफ (खुले शौच की बुराई से मुक्त) बना दिया है। इसी तरह ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधा 2014 के 17 प्रतिशत से बढ़कर आज 75 प्रतिशत हो गयी । उन्होंने कहा, “ एसबीएम-यू 2.0 के तहत, 326 कचरा डंपसाइटों का सुधार किया गया है और 426 लाख टन कचरा कम किया गया है। ” श्री पुरी ने अमृत मिशन की सफलताओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि 500 शहरों (भारत की 60 प्रतिशत आबादी) में लगभग 1.4 करोड़ पानी के नल कनेक्शन और 1.35 करोड़ सीवर कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत 13 अरब डॉलर से अधिक की 6,069 परियोजनाएं पूरी की गई हैं। उन्होंने कहा , “ भारत के गतिशीलता एजेंडे में एक आदर्श बदलाव आया है, अब हमारे पास दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है, जिसमें 871 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइनें बिछाई गई हैं और 906 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क निर्माणाधीन है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^