शहरों के डिजिटल रूप के लिए जेनेसिस इंटरनेशनल और सर्वे ऑफ इंडिया ने की साझेदारी
22-Nov-2023 07:29 PM 5371
नयी दिल्ली 22 नवम्बर (संवाददाता) प्रमुख मैपिंग कंपनी जेनेसिस इंटरनेशनल और देश के राष्ट्रीय सर्वेक्षण और मानचित्रण प्राधिकरण सर्वे ऑफ इंडिया (एसओआई) ने भारत के मानचित्र में बड़ा परिवर्तन लाने के लिए मिलकर काम करने की साझेदारी की है। जेनेसिस के पूरे भारत के सबसे सटीक नेविगेशन-योग्य मानचित्रों, जेनेसिस के सेंसरों के समूह और कुछ ही समय पहले एस.ओ.आई. के द्वारा शुरू किए गए सी.ओ.आर.एस. नेटवर्क का लाभ उठाते हुए प्रमुख शहरों और कस्बों के जैसे डिजिटल रूप तैयार करना इस महत्वपूर्ण सहयोग का उद्देश्य है जो व्यावहारिक आधार पर सटीक स्थिति वाले आँकड़े प्राप्त करना संभव बनाता है। भारत की राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति 2022 के अनुरूप यह सहकार्यता है, जो भू-स्थानिक डेटा तैयार करने और उपयोग में आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने का कार्य करती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^