शरद ने इजरायल मसले पर मोदी को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया: गडकरी
18-Oct-2023 08:29 PM 1456
नयी दिल्ली 18 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इजरायल में आतंकवादी हमले की स्पष्ट रूप से प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से निंदा करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया। श्री गडकरी ने एक्स पर लिखा,“मैं श्री शरद पवार जी द्वारा दिए गए गैर-जिम्मेदाराना बयान की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें उन्होंने इजरायल में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की स्पष्ट निंदा पर सवाल उठाया है। भारत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ लगातार खड़ा रहा है। इजरायल में आतंकवादी हमले की श्री मोदी जी की कड़ी निंदा वैश्विक शांति और सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है।” श्री गडकरी ने कहा,“श्री शरद पवार जी जैसे वरिष्ठ राजनेताओं के लिए यह समझना जरूरी है कि राष्ट्र के हित और राष्ट्रीय सुरक्षा को कभी भी राजनीतिक विचारों से प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा एक सर्वोपरि चिंता है, और जब हमारे राष्ट्र की भलाई की रक्षा की बात आती है तो एकता तथा सर्वसम्मति होनी चाहिए।” भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा कि स्थिति की गंभीरता के लिए राजनीतिक संबद्धता या व्यक्तिगत राय की परवाह किए बिना आतंकवाद के खिलाफ एक एकीकृत मोर्चे की आवश्यकता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^