शरद पवार ने की खड़गे, राहुल से मुलाकात
06-Oct-2023 07:19 PM 7810
नयी दिल्‍ली, 06 अक्टूबर (संवाददाता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। श्री खड़गे ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “देश की जनता की आवाज़ और बुलंद करने के लिए आज श्री राहुल गांधी जी के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से जी से भेंट हुई। हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।” इसके साथ ही उन्होंने मुलाकात का एक फोटो भी पोस्ट किया है। इस फोटो में श्री गांधी, श्री खड़गे तथा श्री पवार परस्पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। समझा जाता है कि इस बैठक के दौरान तीनों नेताओं ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस-इंडिया के सामने मौजूद चुनौतियों और आम चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की। आम आदमी पार्टी के नेता तथा राज्यसभा सांसद संजय सिंह की शराब घोटाले में गिरफ्तारी के एक दिन बाद हुई इस बैठक को विशेष महत्वपूर्ण माना जा रहा है।आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया का सहयोगी घटक भी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^