05-Jul-2023 07:45 PM
4409
मुंबई, 05 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक शेखर कपूर ने अपनी सुपरहिट फिल्म मासूम के सीक्वल मासूम...द न्यू जेनरेशन की थीम का खुलासा किया है।
शेखर कपूर ने वर्ष 1983 में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजिमी को लेकर फिल्म मासूम बनायी थी। मासूम में जुगल हंसराज और उर्मिला मातोंडकर ने बाल कलाकार के तौर पर काम किया है। मासूम से शेखर कपूर ने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की थी। फिल्म मासूम में उर्मिला मतोडकर और जुगल हंसराज पर फिल्माया गाना लकड़ी की काठी आज भी बच्चे बहुत शौक से सुनते हैं ।'शेखर कपूर फिल्म मासूम का सीक्वल 'मासूम...द न्यू जनरेशन' बनाने जा रहे हैं।
शेखर कपूर ने बताया, मासूम...द न्यू जेनरेशन टाइटल वाला सीक्वल आइडिया ऑफ होम के बारे में है। यदि आप व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट? देखते हैं, तो आपको पता चलता है कि यह एक ज्वाइंट फैमिली सिस्टम था, जो दुनिया के उस हिस्से में लंबे समय तक चला। और न केवल भारत, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में।बच्चे दूर जा रहे हैं- छोटे शहरों से मुंबई, मुंबई से पश्चिम की ओर। वे अपनी शिक्षा के लिए बाहर जाते हैं और वापस नहीं आते हैं, और हर बार मैंने उनसे बात की है, यह छोटी सी बात है जो उन्हें परेशान करती है, एक अपराध बोध जो कभी दूर नहीं होता। एक भावना कि मैंने अपने माता-पिता को छोड़ दिया।
शेखर कपूर ने कहा, जब आप लोगों से घर के बारे में बात करते हैं, तो पहली बात वे कहते हैं कि यह संपत्ति है, यह अचल संपत्ति है और दूसरी बात वे कहते हैं इसकी कीमत क्या है? आपके घर का रियल एस्टेट मूल्य घर के लिए आवश्यक विचार से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।और घर क्या है? यह यादें हैं- लोग बड़े हो रहे हैं, दीवारों में यादें हैं, जिस सोफे पर आप बैठते हैं वह एक याद है। सब कुछ यादें है। इसलिए मैं फिल्म मासूम...द न्यू जेनरेशन में उस मौलिक विचार को ले रहा हूं कि घर क्या है।...////...