शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक
31-Aug-2023 04:16 PM 8768
मुंबई 31 अगस्त (संवाददाता) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, यूटिलिटीज, तेल एवं गैस और सर्विसेज समेत ग्यारह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार तीन दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 255.84 अंक लुढ़ककर 64831.41 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 93.65 अंक की गिरावट लेकर 19253.80 अंक पर आ गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में लिवाली हुई लेकिन मझौली कंपनियों के शेयर फिसल गए। इससे मिडकैप 0.02 प्रतिशत उतरकर 31,200.60 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.79 प्रतिशत उछलकर 37,143.67 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3768 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1777 में बिकवाली जबकि 1844 में लिवाली हुई वहीं 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 35 कंपनियां लाल जबकि शेष 16 हरे निशानी पर रही। बीएसई के 11 समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.37, ऊर्जा 0.84, एफएमसीजी 0.71, वित्तीय सेवाएं 0.41, यूटिलिटीज 1.28, ऑटो 0.18, बैंकिंग 0.65, तेल एवं गैस 1.32, पावर 0.51, टेक 0.09 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.04 प्रतिशत लुढ़क गए। विदेशी बाजारों का रुझान मिश्रित रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02, हांगकांग का हैंगसेंग 0.55 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत उतर गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.53 और जापान के निक्केई में 0.88 प्रतिशत की तेजी रही।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^