07-Aug-2023 05:15 PM
8709
मुंबई 07 अगस्त (संवाददाता) वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू स्तर पर हेल्थकेयर, आईटी, टेक, टेलीकम्युनिकेशंस और रियल्टी जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त बनाने में सफल रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 232.23 अंकों की बढ़त के साथ 66 हजार अंक के करीब 65953.48 अंक पर पहुंच गया और इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 80.30 अंकों की तेजी लेकर 19597.30 अंक पर रहा। बीएसई दिग्गज कंपनियों की तरह की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.56 प्रतिशत बढ़कर 30331.02 अंक पर और स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत उठकर 35162.06 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 3887 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2025 बढ़त में और 1661 गिरावट में रहे जबकि 201 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में शामिल समूहों में से अधिकांश बढ़त में रहे जिसमें हेल्थकेयर 1.61 प्रतिशत, आईटी 1.07 प्रतिशत, टेलीकम्युनिकेशंस 1.28 प्रतिशत, टेक 0.91 प्रतिशत और रियल्टी 0.63 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। गिरावट में रहने वालों में यूटिलिटी 0.27 प्रतिशत और पावर 0.22 प्रतिशत प्रमुख है।
वैश्विक स्तर पर जापान के निक्केई के 0.91 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष अधिकांश प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.68 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.73 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.59 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.21 प्रतिशत शामिल है।...////...