28-Dec-2023 03:28 PM
5521
कोलकाता, 28 दिसंबर (संवाददाता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में नौ स्थानों पर गुरुवार को नये सिरे से तलाशी अभियान शुरू किया।
आधिकारिक सूत्रों ने केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा छापेमारी की पुष्टि करते हुये कहा कि ईडी के अधिकारी गुरुवार तड़के केंद्रीय सशस्त्र बलों के साथ विभिन्न समूहों में शहर के पूर्वी हिस्से में मानिकतला में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर और मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार में कुछ अन्य स्थानों पर गये।
सूत्रों ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिये कथित नकदी के के लेन-देन संबंध में मानिकतला में बंगाल केमिकल्स के समीप दो अलग-अलग व्यापारियों के दो फ्लैटों पर छापा मारा।
आरोप है कि करोड़ों रुपये के घोटाले ने सैकड़ों योग्य उम्मीदवारों को उनकी नौकरी से वंचित कर दिया गया और अयोग्य उम्मीदवारों को पैसे के बदले नौकरी दी गयी।
ईडी अधिकारियों ने पार्थ चटर्जी के एक कथित करीबी सहयोगी के दो फ्लैटों से लगभग 50 करोड़ रुपये नकद बरामद किये थे, जिसके बाद इस संबंध में पूर्व शिक्षा मंत्री श्री चटर्जी को गिरफ्तार किया गया। श्री चटर्जी को तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह ममता बनर्जी सरकार में वाणिज्य मंत्री थे।
इस घोटाले में श्री चटर्जी के अलावा तृणमूल कांग्रेस के कई अन्य विधायक और विश्वविद्यालय के एक कुलपति समेत शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हैं।
ईडी ने इस मामले में बड़ाबाजार में एनएस रोड पर कारोबारियों के कुछ कार्यालय परिसरों पर भी छापेमारी की, जिसकी जांच न्यायिक आदेशों के बाद सीबीआई और ईडी की केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं।...////...