09-Aug-2025 10:41 PM
3003
कोटा, 09 अगस्त (संवाददाता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बेटा-बेटी सभी को शिक्षा देना समाज की प्रगति का सबसे मजबूत आधार बताते हुए कहा है कि शिक्षित और संस्कारित पीढ़ी ही समाज का नेतृत्व और विकास की नई दिशा तय कर सकती है।
श्री बिरला शनिवार को यहां विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वीर कोटिया भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदिवासी समाज के अमूल्य योगदान को नमन किया और इस मौके कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने आग्रह किया कि परंपरा और आधुनिकता के संतुलन के साथ एकजुट रहकर समाज को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा सहित उन सभी वीर आदिवासी महापुरुषों को याद किया, जिन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ-साथ देश की संस्कृति, परंपराओं और स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस उन सभी आदिवासी भाइयों-बहनों के साहस और बलिदान को स्मरण करने का दिन है, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी प्रकृति और संस्कृति की रक्षा की। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के नेतृत्व, संघर्ष और त्याग को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
श्री बिरला ने कोटिया भील के संघर्ष, सेवा और बलिदान को भी श्रद्धापूर्वक याद किया। उन्होंने कहा कि कोटिया भील ने आदिवासी समाज के आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और अधिकारों की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका जीवन-चरित्र नई पीढ़ी को त्याग और समर्पण की राह दिखाता है।
इस दौरान आदिवासी बहनों ने श्री बिरला को राखी बांधी और उन्होंने उन्हें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे।...////...