03-Oct-2023 10:29 PM
5859
मुंबई, 03 अक्टूबर (संवाददाता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों को हाल ही में बीमारी के कारण क्षतिग्रस्त हुई सोयाबीन फसलों के 'पंचनामा' की प्रक्रिया अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कहा कि राज्य के नौ जिलों में सोयाबीन की फसल को येलो मोजेक वायरस और फंगल रोग खोडकूज, मूलकूज से नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि राज्य के चंद्रपुर, नागपुर, गढ़चिरौली, यवतमाल, सोलापुर, लातूर, वाशिम, नांदेड़ जिलों में सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि, तापमान में भिन्नता और कुछ अन्य कारकों से प्रभावित हुई है।
श्री शिंदे ने कहा कि इसलिए पंचनामा की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर और समय पर किया जाना चाहिए, जिससे सरकार उन किसानों को राहत प्रदान कर सके जिनकी फसलें बीमारी के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं।...////...