23-Nov-2023 03:12 PM
9658
गाजा, 23 नवंबर (संवाददाता) फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) ने कहा कि 190 घायल और बीमार लोगों साथ ही उनके साथियों और कई चिकित्सा टीमों को गाजा के शिफा अस्पताल से गाजा पट्टी के दक्षिणी भाग में स्थित अन्य अस्पतालों में ले जाया गया है।
पीआरसीएस ने एक्स पर कहा, “आज, फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट और संयुक्त राष्ट्र की टीमों ने 190 घायल और बीमार लोगों उनके साथियों और कई चिकित्सा टीमों को गाजा के अल-शिफा अस्पताल से गाजा पट्टी के दक्षिणी भाग में स्थित अन्य अस्पतालों में पहुंचाया, जबकि कई अन्य घायल और उनके साथी मेडिकल स्टाफ के साथ अभी भी अस्पताल में हैं।'
पीआरसीएस ने कहा कि निकाले गए लोगों को खान यूनिस शहर के यूरोपीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और डायलिसिस रोगियों को राफा शहर के अबू यूसुफ अल-नज्जर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पीआरसीएस ने कहा कि इन लोगों को 14 रेड क्रिसेंट एम्बुलेंस, संयुक्त राष्ट्र की दो बसों और अन्य वाहनों ने निकासी में भाग लिया। निकासी प्रक्रिया लगभग बीस घंटे तक चली, क्योंकि उत्तरी और दक्षिणी गाजा को अलग करने वाली चौकी से गुजरते समय काफिले को बाधित किया गया और सावधानीपूर्वक निरीक्षण किया गया, जिससे घायल और बीमार लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया। इस दौरान तीन पैरामेडिक स्टॉफ और एक एक घायल व्यक्ति के साथी को हिरासत में लिया गया। इनमें से दो पैरामेडिकल स्टॉफ को बाद में रिहा कर दिया गया, जबकि तीसरे पैरामेडिक, सहकर्मी अवनी खत्ताब को अभी भी हिरासत में रखा गया है।'
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर को हमास ने इजरायल में घुस कर और गाजा पट्टी से रॉकेट दागकर हमला किया था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। इस दौरान हमास ने 200 से अधिक अन्य लोगों का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद इज़रायल ने जवाबी हमले शुरू किए और पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति में कटौती करते हुए गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया। इज़रायल ने 27 अक्टूबर को हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ गाजा पट्टी के अंदर बड़े पैमाने पर जमीनी घुसपैठ शुरू की। संघर्ष के कारण अब तक गाजा पट्टी में 14,500 से अधिक लोग मारे गए हैं।
इज़रायल और हमास ने बुधवार को गाजा में चार दिवसीय युद्धविराम पर सहमत होने की पुष्टि की और कहा कि 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के बदले में हमास 50 इजरायली को बंधक छोड़ेगा।...////...