शिवकुमार की अनुपस्थिति में सिद्धारमैया और परमेश्वर के बीच मुलाकात से अटकलों का बाजार गर्म
29-Oct-2023 03:19 PM 7432
बेंगलुरु, 29 अक्टूबर (संवाददाता) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर के बीच रात्रिभोज बैठक से सत्तारूढ़ दल में अंदरूनी कलह की अटकलें तेज हो गई हैं। यह बैठक डॉ. परमेश्वर के आवास पर हुई, जिसमें बेलगावी की राजनीति में श्री शिवकुमार के हस्तक्षेप के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करने वाले लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली और समाज कल्याण मंत्री एचसी महादेवप्पा भी शामिल हुए। श्री जारकीहोली कर्नाटक में श्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण मंत्री होने के साथ-साथ बेलगावी जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। गौरतलब है कि श्री शिवकुमार शुक्रवार को रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए। यह बैठक उसी दिन हुई जब कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा ने दावा किया कि श्री सिद्धरमैया के मुख्यमंत्री के रूप में वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद श्री शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि बैठक में श्री जारकीहोली को शांत करने की कोशिश की गई, जो बेलगावी की राजनीति में श्री शिवकुमार के लगातार हस्तक्षेप से नाराज हैं। श्री जारकीहोली कथित रूप से पार्टी नेतृत्व को एक मजबूत संदेश देने के लिए 20 कांग्रेस विधायकों के साथ दुबई यात्रा की योजना बना रहे हैं। उन्होंने पहले मैसूर के लिए इसी तरह की यात्रा की योजना बनाई थी, लेकिन पार्टी आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद यह विचार छोड़ दिया था। इस बारे में पूछे जाने पर डॉ. परमेश्वर ने कहा कि निजी यात्रा को रोकना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। श्री जारकीहोली महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के माध्यम से श्री शिवकुमार द्वारा बेलगावी शहरी विकास विभाग के कुछ अधिकारियों का तबादला रोके जाने से नाराज हैं। बेलगावी जिले के प्रभारी मंत्री ने आरोप लगाया कि बहाल किए गए अधिकारी पिछली भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) सरकार के दौरान नियुक्त किए गए थे और बोर्डों और निगमों में नियुक्तियों को लेकर शिवकुमार द्वारा उनकी सिफारिशों की अनदेखी करने से वह नाराज हैं। इस दुविधा का समाधान करने के लिए श्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को शिवकुमार के साथ एक बैठक की और श्री जारकीहोली के सुझावों सहित 15 नामों पर आम सहमति बनाई। सूची को मंजूरी प्रदान करने के लिए पार्टी आलाकमान को भेज दिया गया है। हालांकि डॉ. परमेश्वर ने बैठक में किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा होने के बात से इनकार किया और श्री जारकीहोली ने कहा कि कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने हालांकि चर्चा किए गए मुद्दों के बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया और कहा कि इसमें कुछ खास नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^