30-Aug-2023 02:22 PM
1817
भोपाल, 30 अगस्त (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समस्त प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
श्री चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया, 'भाई-बहन के असीम स्नेह एवं अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस मंगल अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि आप सदैव स्वस्थ, सुखी एवं प्रसन्न रहें, आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों।'
उन्होंने कहा, 'मेरी प्रिय बहनों, माताओं, बेटियों एवं भांजियों, रक्षाबंधन के पावन पर्व की सभी को आत्मीय बधाई। बहन-भाई के अटूट प्रेम के प्रतीक इस पर्व का इंतजार मुझे वर्ष भर रहता है और इसलिए मेरी बहनों, यह दिन मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ा खुशी का दिन होता है।...////...