05-Mar-2023 11:49 PM
9238
भोपाल, 05 मार्च (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन्म-दिवस मेरे लिए संकल्प दिवस है। जन्म-दिन पर किसी उपहार अथवा पुष्प-गुच्छ की आवश्यकता नहीं है। मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि वे प्रदेश की समृद्धि, विकास तथा पर्यावरण-संरक्षण के लिए काम करें।
श्री चौहान ने पौधरोपण के बाद मीडिया से चर्चा में बात कही। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित धरती छोड़नी है। अत: पौध-रोपण, जल और ऊर्जा-संरक्षण के लिए समन्वित रूप से प्रयास करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जन्म-दिवस पर सभी से पौध-रोपण की अपील करते हैं। मैंने आज पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल सहित मुख्यमंत्री निवास में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों एवं हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में रूद्राक्ष, बरगद, आम, आवला, अमरूद, जामुन, खिरनी और सप्तपर्णी के पौधे लगाए।...////...